दिल्ली में चीनी मांझा ने ली एक युवक की जान

दिल्ली (Delhi) के हैदरपुर फ्लाईओवर (Hyderpur Flyover) पर बाइक सवार युवक के गले में प्रतिबंधित चीनी मांझा (Chinese manja) से उलझने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित रंगा (Sumit Ranga) के रूप में हुई है। उस समय वह बुराड़ी स्थित अपनी हार्डवेयर शॉप (hardware shop) से घर के लिए रोहिणी (Rohini) जा रहे थे। शाम को करीब साढ़े छह बजे जब रिंग रोड हैदरपुर फ्लाईओवर (Hyderpur Flyover) पर पहुंचे। इसी दौरान मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। पुलिस का कहना है कि जब तब वह बाइक को रोक पाते तब तक उनके शरीर से काफी खून बह चुका था। हादसे के समय सुमित रोड पर तड़पते रहे। काफी देर बाद एक राहगीर ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, फिर अस्पताल में भर्ती कराया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। उनकी गर्दन में भी मांझे का टुकड़ा फंसा हुआ था। पुलिस ने मांझे के टुकड़े को जांच के लिए कब्जे लिया है। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।