देश में 5जी स्पेक्ट्रम की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू

आज से देश में 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया (online auction process) शुरू हो गई है। इस नीलामी प्रक्रिया में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया (Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea) और अदाणी समेत समेत चार कंपनियां शामिल होंगी। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगेगी। बोली प्रक्रिया आद सुबह 10 बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक जारी रहेगी। दूरसंचार विभाग सूत्रों के अनुसार 5जी स्पेक्ट्रम के लिए लगने वाली बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर यह निर्भर करेगा कि नीलामी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा। इस नीलामी प्रक्रिया दो दिनों तक जारी रह सकती है।