![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/07/4-17-696x497.jpg)
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (21 जुलाई) को वादा किया। उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर गुजरात (Gujarat) में प्रत्येक घर को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। सूरत (soorat) में एक टाउन हॉल (town hall) बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को बिना किसी कटौती के चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया। आपको बता दें कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में कहा, “1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए। जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे। आप की सरकार बनने के बाद 3 महीने के अंदर गुजरात में 300 यूनिट हर परिवार की बिजली फ्री होगी।”