
कुछ हफ़्ते पहले, आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खुशखबरी दी हैं की कि वह और रणबीर कपूर अपने घर जल्द ही न्नहां कपूर लाने वाले हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी साझा की थी। हार्ट ऑफ स्टोन के सेट से बेबी बंप के साथ आलिया की तस्वीरें लीक हो गई थीं और एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने पर उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। अब, आलिया ने अपनी आगामी फिल्म डार्लिंग्स का प्रचार शुरू कर दिया है जो कि उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है। हाल ही में प्रमोशन से एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
एक्ट्रेस मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और इसमें उनके बेबी बंप की झलक देखने को मिल रही है। खैर, आलिया की ड्रेस ज़िम्मरमैन की है और आउटफिट की कीमत रु। 82000 वाह! यह बहुत बड़ी राशि है। आलिया पहले भी ज़िम्मरमैन आउटफिट पहन चुकी हैं और उनमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।