राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण (pollution) को कम करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है, जिनके पास वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (pollution certificate) नहीं है। ऐसे लोगों को 6 महीने की जेल या 10 हजार का जुर्माना या दोनों लगाया जा सकता है। आप सभी को बता दें कि अब दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिनके पास वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है। इसी के साथ मिली खबर के मुताबिक नोटिस में वाहन मालिकों से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने या जुर्माना भरने के लिए कहा गया है। दूसरी तरफ मिली खबर के अनुसार दिल्ली में 17 लाख ऐसे वाहन हैं, जिनपर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है। जी हाँ और इनमें से 13 लाख दो पहिया वाहन और तीन लाख कारें शामिल हैं।