‘यस बॉस’ की एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का बदल चुका है पूरा लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Bollywood actress kashmera shah) ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्हें पहली बार टीवी पर हेलो बॉलीवुड शो (hello bollywood show) में देखा गया था। इस शो में कश्मीरा शाह ने मोना डार्लिंग (mona darling) का किरदार किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। कश्मीर शाह ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ फिल्म ‘यस बॉस’ (yes boss) काम किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘यस बॉस’ से जुड़ा एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।

कश्मीर शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘यस बॉस’ का वीडियो शेयर कर शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है। कश्मीर शाह ने वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आज मैंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस जादुई इंडस्ट्री में उस व्यक्ति के साथ पेश होना एक सम्मान की बात थी जिसे मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी हूं। मैं पूरी शूटिंग के दौरान उनसे पूरी काफी प्रभावित थी। इस सीन ने फिल्मों में पूरे करियर का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि आप अपना पहला समय कभी नहीं भूलते। मुझे तसल्ली देने के लिए और आप जो कमाल के सह कलाकार थे, उसके लिए किंग खान का शुक्रिया।

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आपने मुझ पर विश्वास जगाया कि मैं अभी भी कायम हूं। मेरे साथ रिहर्सल करने और उस बड़े स्टार वाला एटीट्यूड न दिखाने के लिए आप हमेशा प्यारे रहे हैं। आप बहुत विनम्र हैं और आपने मुझे सिखाया कि महानता छोटे चीजों में होती है। निर्देशक और निर्माता को मुझे यह अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको बता दें कि फिल्म ‘यस बॉस’ के मुकाबले अब कश्मीरा शाह का लुक काफी बदल गया है। हालांकि उनकी खूबसूरती फिल्म के वक्त से लेकर अब तक बरकरार है।