मध्य-प्रदेश में 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी

आज सुबह मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। यह हादसा खरगोन और धार जिले (Khargone and Dhar Districts) की सीमा पर हुआ। जहाँ 55 यात्रियों से बस नर्मदा नदी (Narmada river) में गिर गई। दुर्घटना खलघाट (Khalghat) में बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 12 शव बाहर निकाल लिए गए हैं। जबकि एक दर्जन लोग जिंदा निकाल लिए गए हैं। रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में न गिरकर पत्थरों पर गिरी। जिसके बाद उफनती नदी में पलट गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।