राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जाफराबाद (Jafrabad) इलाके से एक दिल दहला (heart wrenching) देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है। शुरुआती जाँच के मुताबिक सबसे पहले पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली माली और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जाफराबाद इलाके में इसरार अहमद (israr ahmed)  नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को गोली मार दी। परिवार के तीनों ही सदस्यों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसके बाद इसरार ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात ये है कि घर के बाहर उस समय व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन इसरार ने उन्हें कुछ नहीं किया। ऐसे में किस कारण से इसरार ने अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया, पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।