पहाड़गंज इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पहाड़गंज इलाके (Paharganj locality) में गुरुवार सुबह एक होटल (hotel) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दस लोगों को बचा लिया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि पहाड़गंज के एक होटल में तड़के करीब चार बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों मौके पर भेजी गईं।

दमकल विभाग (fire department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी। उन्होंने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल से दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।