शाहरुख खान के विलेन रोल को काफी पसंद करती हैं शाहनाज गिल

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी अभिनेत्री शहनाज गिल हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। शहनाज गिल अपने बारे में अक्सर खास खुलासे भी करती रहती हैं। अब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर बड़ी बात कही है। शहनाज गिल को शाहरुख खान की सबसे ज्यादा फिल्में पसंद हैं। वह इन दिनों किंग खान की सारी फिल्में देख रही हैं। यह खुलासा शहनाज गिल ने अपने नए वीडियो में किया है। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही हैं।

शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी पसंद और नापसंद को बताती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में शहनाज गिल शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें करती हैं। उन्होंने बताया है कि इन दिनों वह शाहरुख खान की फिल्में देख रही हैं।

उन्हें किंग खान की फिल्म डर सबसे ज्यादा पसंद हैं। शहनाज गिल ने कहा, ‘मैं आजकल शाहरुख खान की सारी पिक्चर देख रही हूं पुरानी। मुझे डर और बाजीगर बहुत पसंद हैं। ‘शहनाज गिल’ ने बताया है कि उन्हें डर फिल्म का तू है मेरी किरण का पसंद हैं। अभिनेत्री ने यह भी बताया है कि उन्हें फिल्मों में शाहरुख खान का नेगेटिव रोल काफी पसंद हैं। इसके अलावा शहनाज गिल ने शाहरुख खान को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि शहनाज गिल जल्द सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।