
देश में भगोड़े कारोबारी (fugitive businessman) विजय माल्या (Vijay Mallya) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2017 में कोर्ट की अवमानना के मामले में दोषी ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत अवमानना से जुड़े मामले में विजय माल्या को 4 महीने की सजा सुनाई है। इसके साथ ही विजय माल्या पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर माल्या जुर्माना नहीं चुकाते हैं तो उन्हें 2 महीने की अतिरिक्त सजा होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या से विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर को भी चुकाने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया है।