खरगोश के साथ रहकर खरगोश की तरह चलने लगी बिल्ली मौसी, लोगों ने कहा- संगत का असर है

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वायरल होती रहती हैं आप अक्सर देख सकते है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि लोग जानवरों को बेहद प्यार करते हैं। इंसान जैसे, जानवर भी हंसते हैं, बोलते हैं, खेलते हैं, दोस्ती करते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे- दोस्त ही बनाता है, दोस्त ही बिगाड़ता है।

वायरल वीडियो देखें

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली और एक खरगोश साथ में बैठे हैं। खरगोश बिल्ली के पास अपनी चाल में आता है, तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली भी खरगोश की तरह चलने लगती है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो को scribe_prashant नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया गया है, इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि जानवरों के वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं।