
बॉलीवुड़ (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (famous actor) और कांग्रेस नेता राज बब्बर (Raj Babbar)को 26 साल पुराने मामले में लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले में राज बब्बर पर ₹8,500 का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में राज बब्बर पर मतदान अधिकारी के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुँचाने का आरोप है।
लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में मतदान अधिकारी के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुँचाने के मामले में दोषी ठहराए जाने के दौरान राज बब्बर खुद कोर्ट के अंदर मौजूद रहे। 26 साल पुराने मामले में कोर्ट के आदेश सुनाए जाने के बाद राज बब्बर ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे। हालांकि, इस मामले में उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दे दी है।