
भारतीट क्रिकेट टीम (india cricket team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का आज 41वां जन्मदिन है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े है। भारत ने टी20 विश्वकप (world Cup) 2007 और 2011 अपने नाम किया। धोनी 2013 में खेले गए चैंपियन्स ट्रॉफी (champions trophy) में भारत विजेता बना। धोनी का शानदार इंटरनेशनल करियर भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन उनका करिश्मा और प्रभाव आज भी कायम है। वे विम्बलडन 2022 में जारी टेनिस के मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं। धोनी लंदन में ऑल इंग्लैंड क्लब में जारी विम्बलडन के एक मैच के दौरान सितारों से भरे दर्शकों के बीच ग्रे ब्लेजर और काले चश्मे में नजर आए।
आपको बता दें कि धोनी रांची के डीएवी श्यामली स्कूल में पढ़ाई की। उन्होने स्कूली दिनों में बैडमिंटन और फुटबॉल खेला करते थे। इन स्पोर्ट्स में माही डिस्ट्रिक्ट और क्लब लेवल तक खेल चुके हैं। धोनी फुटबॉल टीम के गोलकीपर हुआ करते थे। एक बार माही के स्कूल की क्रिकेट टीम का विकेटकीपर नहीं आया था, तो उनको विकेटकीपिंग करने को कहा गया। इसके बाद ही माही के कोच ने उनको क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। 10वीं कक्षा के बाद धोनी ने क्रिकेट की तरफ अपना ध्यान लगाना शुरू किया।