पाकिस्तान में बाढ़ के चलते 25 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बारिश (Heavy rain) का कहर जारी है। यहाँ के बलोचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में बुधवार को मूसलाधार बारिश (torrential rain) के बाद अचानक आई बाढ़ के चलते एक ही परिवार की छह महिलाओं सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद क्वेटा जिले में आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी। कई के लापता होने के कारण मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नसीर अहमद नासर ने कहा, सभी मौतें बलोचिस्तान के कई हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुईं। मूसलाधार बारिश में कईं लोगों के घायल होने की घटनाएँ भी हुई हैं। बलोचिस्तान में कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं इसलिए कई और मौतें संभव हैं।