रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, 21 की मौत

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) बीच पिछले चार महीने से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच यूक्रेन के बंदरगाह शहर (bandaragaah) ओडेशा के नजदीक एक तटीय शहर में शुक्रवार रिहायशी इमारतों (residential buildings) पर रूस के मिसाइल हमलों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब रूसी सेना काला सागर के एक प्रमुख द्वीप स्नेक आइलैंड से गुरुवार को पीछे हट गई।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार कहा कि मॉस्को रिहायशी (moscow residential) इलाकों को निशाना नहीं बना रहा है। वहीं, हमले के वीडियो में ओडेशा के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से शहर सेरहिव्का में नष्ट इमारतों का मलबा देखा गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस बमवर्षक विमानों द्वारा छोड़ी गई 3 एक्स-22 मिसाइल एक इमारत और दो शिविरों पर गिरी।