उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना नेता पद से किया बर्खास्त

शिवसेना अध्यक्ष (Shiv Sena President) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को ‘शिवसेना नेता’ के पद से बर्खास्त कर दिया है। एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिंदे को लिखे एक पत्र में ठाकरे ने उन पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल’ होने का आरोप लगाया।

पत्र में कहा गया है कि शिंदे ने भी ‘स्वेच्छा से’ पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए ‘शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूँ। उद्धव ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।