देश में कोरोना के 17,092 नए मामले आए सामने, 29 लोगों ने गवाई जान

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 17,092 नए केस दर्ज किया गया हैं और 29 लोगों की मौत की सुचना मिली है। इस दौरान 14,684 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,28,51,590 व्यक्ति कोविड से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

कोविड से बचने के लिए अब तक वैक्सीन (Vaccine) की 197.84 डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,09,568 केस हैं। एक्टिव केस 0.25 प्रतिशत हैं और रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है।

देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.56 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 4,12,570 कोविड टेस्ट हुए। अब तक कुल 86.32 करोड़ टेस्ट हो गए हैं।

भारत में कोविड-19 के केस 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर चुके थे। यह केस 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर चुके थे। केस 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके थे। देश में 4 मई 2021 को कोविड संक्रमण के मामले दो करोड़ पर पहुंच गए थे। 23 जून को यह आंकड़ा तीन करोड़ तक पहुंचा था। इसी साल जनवरी में 25 तारीख को देश में कोरोना के केसों का आंकड़ा चार करोड़ हो गया था।