
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म निकाह आज भी दर्शकों को याद होगा। इस फिल्म की कहानी और सितारों के किरदार और डायलॉग ने फैन्स का दिल जीत लिया था। फिल्म दिलचस्प होने के साथ ही फिल्म में एक बड़ा संदेश भी छिपा था। यही वजह है की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था। फिल्म खासतौर पर निलोफर यानी कि सलमा आगा और हैदर यानी की राज बब्बर की केमिस्ट्री के ऊपर फिल्माई गई थी। आज राज बब्बर को तो हर कोई देखता ही है वहीं सलमा आगा आज की तारीख में बेहद बदल गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख आप भी हैरान रह हो जाऐंगे।
निकाह फिल्म की एक्ट्रेस जिसने सभी का दिल जीत लिया था। निलोफर यानी कि सलमा आग़ा आज 65 साल की हो चुकी हैं और आज सलमा आगा का लुक काफी बदल चुका हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसे देख फैन्स भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप वही नीलू हैं यकीन नहीं होता आपका तो लुक काफी बदल गया है तो वहीं दूसरे फैन ने कहा आप तब भी खूबसूरत थीं आज भी खूबसूरत हैं।
आपको बता दें की सलमा आगा ने कई फिल्में की हैं। ‘कसम पैदा करने वाले’, ‘सलमा’, ‘मीत मेरे मन के’, ‘जंगल की बेटी’, ‘हम और तुम’, ‘ताकत का तूफान’ जैसी हिट फिल्मों में सलमा काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘निकाह’ फिल्म से उन्हें याद किया जाता है। इन दिनों सलमा भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खासतौर पर एक्टिव रहती हैं।