दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मॉनसून (Monsoon) पहुँच ही गया है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को गर्मी के साथ उमस (Humidity) भरे मौसम से भी राहत मिली है। इस बारिश के बाद तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।