उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद (Chief Minister of Maharashtra) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। इसके साथ ही विधानपरिषद (Legislative Assembly) की सदस्यता भी छोड़ दी है। सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को फेसबुक लाइव के जरिये जनता को संबोधित किया। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट (Floor Test) कराने का आदेश दिया है। उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में बागी एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा, हमने जिन रिक्शा वाले, चाय वालों को नेता, विधायक बनाया, उन्होंने ही हमें धोखा दिया। हमने उन्हें बातचीत का न्योता दिया, लेकिन वो वापस नहीं लौटे। उन्होंने कहा, हमने किसानों की कर्जमुक्ति माफी के काम को पूरा किया।