
उदयपुर (Udaipur) में एक युवक की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार (State government) ने एक एसआईटी का गठन (Formation of SIT) किया है। इस घटना में प्रधानमंत्री को धमकी देने मामले की जाँच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेन्सी उदयपुर पहुंच रही है। गहलोत सरकार (Gehlot government) ने पीड़ित परिवार (victim’s family) को 31 लाख रुपये का मुआवजा (31 lakh compensation) और परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने संबंधित चौकी इंचार्ज एएसआई को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद आरोपितों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।