अक्टूबर से फरवरी तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

दिल्ली सरकार (Delhi Government) इस साल प्रदूषण (pollution) को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने अक्टूबर से फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में मध्यम एवं भारी मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।

हालांकि उन्होंने कहा कि सब्जियां, फल, अनाज, दूध एवं ऐसी अन्य जरूरी चीजें ढोने वाले वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में आने-जाने की अनुमति होगी। ऐसे वाहनों के प्रवेश पर 1 अक्टूबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक पाबंदी रहेगी क्योंकि वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण से सर्दियों के महीनों में वायु गुणवत्ता बहुत बिगड़ जाती है। इस निर्णय की ट्रांसपोर्टरों एवं व्यापारियों ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इससे घाटा होगा। उन्होंने सरकार से प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए वैकल्पिक उपायों के बारे में सोचने की अपील की।