पेश हुआ फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर (famous actor ranbir kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज (first look release) करने के बाद अब मेकर्स ने टीजर भी पेश कर दिया है। इस टीजर में शमशेरा के रोल में रणबीर कपूर का लुक और डायलॉग रोंगटे खड़े कर देंगे। इसमें अभिनेता संजय दत्त की झलक देखने को मिली है। रणबीर कपूर और संजय दत्त दोनों का अंदाज बेहद खतरनाक है। ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा। कोई रोक ना पाएगा इसे, जब उठे ये बनके सवेरा।’ रणबीर की आवाज में जब यह डायलॉग कानों में पड़ता है, तो वाकई दिल दहल उठता है। कल यानी 24 जून 2022 को इस फिल्म का ट्रेलर पेश किया जाएगा।