उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम का आधिकारिक आवास

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली (government accommodation vacant) कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने अपना पूरा सामान और परिवार के साथ वो मातोश्री (Matoshree) में शिफ्ट हो गए हैं। खुद उद्धव ने बुधवार को फेसबुक लाइव में इस बात की घोषणा की थी अगर उनकी पार्टी का एक भी विधायक उनके खिलाफ है तो वे सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि वे मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ‘वर्षा’ भी खाली करने को तैयार हैं।

जानकारी के मुताबिक, उद्धव मातोश्री से ही मुख्यमंत्री का कामकाज करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कुछ तीस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री उद्धव का सामान वर्षा बंगले से मातोश्री ले जाया जा रहा है।