
हिंदुस्तान (India) के पड़ोसी देश (neighboring countries) अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afghanistan and Pakistan) में आज सुबह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। खबरों के मुताबिक इस भयंकर भूकंप में अब-तक 255 लोगों की मौत हुई है और 500 के करीब लोग घायल भी हुए हो गए है, साथ ही बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। भूकंप दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान स्थित खोस्त शहर से लगभग 44 किमी दूर 51 किमी की गहराई पर आया है।
प्रभावित इलाके में बड़े पैमाने पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है और साथ ही आशंका जाहिर किया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। आपको बता दें कि दो दशक चले लंबे युद्ध से मुक्ति पाने वाले अफगानिस्तान पर यह दूसरा बड़ा संकट है। इस भूकंप के झटको ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी हिला दिया। भूकंप के ये झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद (capital islamabad) समेत कई शहरों में महसूस किए गए हैं।