जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी सोपोर में और एक आतंकी पुलवामा (Pulwama) में मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है। बीते 24 घंटे से कुछ ज्यादा समय लेकर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा में हुई तीन मुठभेड़ों में 3 पाकिस्तानी आतंकियों समेत 7 आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा के लोलाब में जो 4 आतंकी मारे गए, उनमें से 3 आतंकी लश्कर से जुड़े थे।