भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पाँच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर (winning the toss) पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 55 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 87 रन बना पाई। बाद में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा। जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 विकेट झटके। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली है। अगला मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।