
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। यह हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र (Beauhari Police Station Area) में हुआ है। बारातियों से भरी एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते उसके अंदर बैठे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इसके अलावा 30 से अधिक बाराती घायल हो गए वहीं उनमें से 10 से अधिक लोगों की हालत गंभीर हैं।
जानकारी के मुताबिक, जयसिहंगर के ग्राम ढोलर से एक पिकअप वाहन में 42 लोग सवार होकर बारात लेकर देवलोंद की ओर जा रहे थे। तभी ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहक़ी के पास बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें सवार 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।