
अग्निपथ (agnipath) योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते बिहार सरकार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने कई जिलों में इनटरनेट सेवा और मोबाइल सेवा (Internet service and mobile service) को बंद कर दिया। बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी, उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल है। इन जिलों में 19 जून तक इनटरनेट सेवा बंद रहेंगी। साथ ही सोशल मीडिया एप्लीकेशन (social media application) भी प्रभावित रहेगा।
आपको बता दें कि बिहार में तीन दिनों से ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ नाराज युवाओं का प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों के कारण कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। उग्र भीड़ ने लखीसराय, समस्तीपुर और दानापुर में चार ट्रेनों और बेतिया और रोहतास में एक-एक रेल इंजन में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पटना के बाहरी इलाके दीदारगंज में एक टोल प्लाजा और नवादा में एक पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया।