
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में दिल-दहला (heart-wrenching) देने वाला मामला सामने आए है। जहाँ एक युवक को कुल्हाड़ी (Axe) से काटकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, युवक ने नहा रही युवती का वीडियो (Video) बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद लड़की के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या कर डाली। इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला उत्तर-प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर इलाके का है। जहाँ बुधवार सुबह खेत में युवक (ताराचंद) का शव मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्तल पर पहुंच गई। जाँच में सामने पाया गया की मृतक महाराजपुर का रहने वाला था। एक दिन पहले चौबेपुर के रहने वाले हर्षित के साथ उसे देखा गया था। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से हर्षित से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके साथ ही हर्षित ने बताया की उसका दोस्त शोभित भी इस अपराध में उसके साथ था। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।