![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/06/5-5-696x497.jpg)
पंजाब (Punjab) के ट्रायल कोर्ट (trial court) ने बुधवार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Accused gangster Lawrence Bishnoi) को 22 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पंजाब पुलिस ने बिश्नोई को बुधवार की सुबह चार बजे मनसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) के सामने पेश किया। इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद, पूछताछ के लिए उसे भारी सुरक्षा के बीच मनसा से मोहाली में अपराध जाँच एजेंसी (CIA) मुख्यालय में ले जाया जाएगा।
पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने गैंगस्टर को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। एक दिन पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई को मनसा कोर्ट ले जाने की इजाजत दी थी। पंजाब पुलिस एक बुलेटप्रूफ कार में बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लेकर आई थी। इस दौरान 50 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे।