शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि शहनाज गिल फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं। यही वजह है कि शहनाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। शहनाज गिल अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों और स्टाइलिश अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को दीवाना बना देता है। एक बार फिर बेहद खूबसूरत टैलेंटेड और सुपर क्यूट एक्ट्रेस शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है।

वेट लॉस के बाद शहनाज गिल ने अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है और ये उनके फोटोशूट्स पर साफ नज़र आता है। एक बार फिर शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शहनाज ने तस्वीरों की जो सीरीज अपलोड की है उसमें वो बैश कलर की रफल मिनी ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लग रही हैं। डीवा ने अपने स्टाइलिश आउटफिट के साथ मैसी कर्ली हेयरबन और डेवी सॉफ्ट मेकअप लुक को ऑप्ट किया है। शहनाज की इन स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरों को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने क्लिक किया है। शहनाज के चेहरे पर नज़र आ रहीं ज़ुल्फ़ें और हर तस्वीर में एक से बढ़कर एक इंटेंस लुक उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं।

शहनाज की तस्वीर सोशल मीडिया पर आए और फैंस अपनी इस पसंदीदा एक्ट्रेस की तारीफ में कोई कसर छोड़ दे ऐसा हो ही नही सकता है। शहनाज की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तस्वीरें अपलोड होने के महज 1 घंटे के अंदर ही इन तस्वीरों को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 1 फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा,’ आपकी खूबसूरती है या पेट्रोल का प्राइस दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, तो दूसरे ने लिखा हार्टबीट तेज हो गई, 1 फैन ने तो शहनाज गिल को मेगास्टार बता दिया। तो एक में लिखा कि आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।