उत्तर प्रदेश में चल रही बुलडोज़र की कार्रवाई पर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा निर्दोषों के ढहाए जा रहे घर

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों सुश्री मायावती ने यू पी सरकार द्वारा बुलडोज़र विध्वंस और अन्य आक्रामक कार्रवाईयों को अनुचित क़रार देते हुए एक ट्वीट करके कहा ”यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोज़र विध्वंस तथा अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय तथा आतंक का जो माहौल बना रही है, यह अनुचित व अन्यायपूर्ण है। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को निशाना बनाने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।”