
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla district) में सुरक्षाबलों (security forces) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहाँ लश्कर के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के कब्जे से 2 पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन पिस्टल बरामद की गई है। बारामूला के एसएसपी (SSP) रईस मोहम्मद भट ने बताया, ”हाल ही में लश्कर में शामिल हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वे उत्तर और दक्षिण कश्मीर से थे। एसएसपी भट ने बताया, ”हमने उन्हें स्थानीय नेताओं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले करने से रोका।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले में सुरक्षा बलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया।