
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) का बताया जा रहा है। देर रात सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद छिपे हुए एक आतंकी को ढेर किया गया, फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। इसके लिए कई अतिरिक्त सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसी बीच हाल ही में हुई टारगेट किलिंग सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। ऐसे तमाम आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अब सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है।