
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले (Auraiya District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घायलों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। यह हादसा बेला थाना क्षेत्र के कानपुर-बिधूना मार्ग (Kanpur-Bidhuna Road) पर हुआ। कहा जा रहा है कि इटावा जिले (Etawah District) के लखना इलाके के लोग इको गाड़ी में सवार हो कर गंगा दशहरा का स्नान कर लौट रहे थे। तभी बिधूना से कानपुर जा रही रोडवेज बस में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में इको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, जबकि रोडवेज बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।