
उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Car Accident) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। घुत्तू-घनसाली मार्ग (Ghuttu-Ghansali Road) पर वाहन के खाई में गिरने से पाँच लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए। जिला आपदा अधिकारी के अनुसार, ‘वाहन में 8 लोग सवार थे। 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रेफर (hospital referral) कर दिया गया है।
गुरुवार (9 जून) को टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू-घनसाली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वैन गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुँची।