स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक ईडी की कस्टडी (ED custody) में भेज दिया। कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) ले जाया गया है।

कोर्ट रूम के बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन ने घबराहट की शिकायत की। वह बेहोशी जैसी हालत में आ गए। इसके बाद बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर को दिखाया गया है, जिन्होंने कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी है। सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से उन्हें स्लीप एप्निया (नींद संबंधी दिक्कत) है। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे।