मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला की गिरी इमारत, 1 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Rajdhani Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में बुधवार (8 जून) देर रात वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) के पास तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल (private hospital) ले जाया गया है। यह इमारत बांद्रा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियाँ, एक एंबुलेंस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुँच गई और मलबे को हटाने का काम जारी है। सुबह 10 बजे तक मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।