
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक 16 साल के एक लड़के अपनी माँ की हत्या कर दी। उसने अपनी माँ का कत्ल इसलिए कर दिया क्योंकि वह बेटे को पब्जी गेम (PUBG) खेलने से रोकती थी। इतना ही नहीं उसके ऊपर खेल का असर इस कदर हावी था कि वह दो दिनों तक शव के साथ ही रहा और रुम फ्रेशनर (room freshener) के जरिए उसे छिपाने की कोशिश करता रहा। साथ में रह रही बहन को धमका कर एक कमरे में बंद कर दिया था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पबजी एडिक्ट बेटे को बार बार टोकना मां की मौत का कारण बन गया। माँ की डांट से परेशान होकर 16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से माँ के सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि लड़के ने वारदात को छिपाने की भी कोशिश की, वह दो दिन तक घर में माँ के शव के साथ ही रहा लेकिन दो दिनों बाद जब इसकी बदबू बढ़ने लगी तो मामला हाथ से निकल गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।