लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने जुर्माना लगाकर किया बरी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बरी हो गए हैं। साथ ही कोर्ट ने उनके ऊपर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। झारखंड (Jharkhand) के पालमपुर की एमपी, एमएलए अदालत में लालू यादव पेश हुए और कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया। लालू यादव के वकील धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में लालू यादव (Lalu Yadav News) अब मामले से मुक्त हो चुके हैं। अब उन्हें कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि वर्ष 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान गढ़वा में यादव ने हेलीकॉप्टर (helicopter) को तय स्थान से दूसरी जगह उतरवाया था, जिसके बाद मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया था।