मिताली राज ने सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की स्टार बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने सभी प्रारूपों से संन्यास (sannyas) ले लिया है। वह दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वालीं महिला बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इसकी जानकारी अपने टि्वटर अकाउंट पर दी है और अपने चाहने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं अब यहां से अपनी दूसरी पारी की ओर देख रही हूँ, जिसमें आपकी दुआओं और समर्थन की आशा रहेगी। अपने 23 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में मिताली ने 12 महिला टेस्ट, 232 महिला वनडे और 89 महिला टी20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कुल 10,868 रन बनाए, जिनमें 8 शतक शामिल हैं। मिताली ने वनडे क्रिकेट में 8 विकेट भी अपने नाम किए है।