राहुल गाँधी पहुँचे सिद्धू मूसेवाला के घर

आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Congress leader Rahul Gandhi) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के परिवार से मिलने मानसा के मूसा गाँव (Musa Village) पहुँचे। राहुल गाँधी के साथ पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह (President Amarinder Singh) राजा वड़िंग समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेस भी है। वहीं मानसा जिला बार एसोसिएशन ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का केस न लड़ने का एलान किया है। हालांकि मूसेवाला का मामले बार एसोसिएशन निशुल्क लड़ेगी। एडवोकेट बिमलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह वालिया, रनदीप शर्मा, ललित अरोड़ा, सतिंदरपाल सिंह मित्तल, जगतार सिंह और गुरदास सिंह मान का पैनल गठित किया गया है। मंगलवार को श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मूसेवाला के परिवार के साथ दुख प्रगट करने के लिए गांव मूसा पहुंचे। आपको बता दें कि मूसेवाला 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे।