
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में जान से मारने की धमकी दी गई है। यह खुलासा उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) ने किया है। इस पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सलमान को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तरह ही मारने की धमकी दी गई है। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का धमकी भरा पत्र मिला है। जब सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब जॉगिंग पर गए तो जहाँ वह बेंच पर बैठे थे, वहां पर उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जाँच शुरू कर दी है।