
कांग्रेस (Congress) नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में आज (2 जून) शामिल हो गए हैं। गुजरात कांग्रेस के राज्य प्रमुख की भूमिका संभाल चुके हार्दिक पटेल अब बीजेपी के हो गए हैं। उनको भाजपा के गुजरात (Gujarat) प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। इस मौके पर हार्दिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक ने कहा कि मैं कांग्रेस में जुड़ा एवं कांग्रेस नेताओं ने जनता के लिए कुछ नहीं किया जिस कारण मैंने इस्तीफा दे दिया था।
हार्दिक पटेल ने कहा, ‘जब में कांग्रेस का पदाधिकारी था, तब भी पीएम मोदी के निर्णय का स्वागत किया था। अन्य नेताओं को भी कहना चाहता हूँ, सभी अन्य पार्टी छोड़कर भाजपा में जुड़ें। राम मंदिर निधि के लिए कांग्रेस नेताओं को कहा था। गुजरात के साढ़े 6 करोड़ लोगो की अपेक्षा भाजपा से है। मेरी घर वापसी है, 1990 में मेरे पिता भाजपा के कार्यकर्ता थे, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ काम करते थे, मेरी घरवापसी है। आज में सैनिक के तौर जुड़ा हूँ।’