क्या है 2 जून की रोटी का महत्त्व?

आज 2 जून (June 2) है। इस दिन की रोटी (bread) बड़े नसीब वालों को मिलती है। यह बात हम बचपन से अपने बड़े-बुजुर्गों (elders) से सुनते और किताबों में पढ़ते आ रहे हैं। इसके लिए लोगों को किस-किस तरह के जुगाड़ करने पड़ते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं। तो सबसे पहले आज रोटी खाइए, क्योंकि आज दो जून है।

आपको बता दें कि हर वर्ष 2 जून की रोटी सोशल मीडिया (social media) पर ट्रेंड करती है। इसकी बड़ी वजह है कि युवा पीढ़ी इस कहावत को आज की तारीख यानी 2 जून की रोटी से जोड़ती है। दो जून का अवध भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है दो समय या फिर दो टाइम, जिसे हम रोज की दिनचर्या में सुबह-शाम भी कह सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कहावत कोई साल दो साल या फिर दस-बीस साल से नहीं कही जा रही। यह बात हमारे पूर्वज बीते करीब छह सौ साल से प्रयोग कर रहे हैं।