ज्यूरिख चैलेंजर में दूसरे स्थान पर रहे आनंद

viswanathan-anand-m

विश्वनाथन आनंद को ज्यूरिख शतरंज चैलेंज में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय में लचर प्रदर्शन के बाद आनंद के बाद खिताब जीतने का शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए.अमेरिका के हिकारू नाकामूरा ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर आनंद को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया.कुल मिलाकर आनंद का प्रदर्शन संतोषजनक रहा और अब उनकी नजरें अगले महीने मास्को में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट पर टिकी हैं.

आनंद के नाकामूरा के बराबर 10 . 5 अंक थे. रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के 9 . 5 अंक रहे और वह नीदरलैंड के अनीष गिरी और आम्रेनिया के लेवोन अरोनियन से चार अंक आगे रहे. गिरी और अरोनियन संयुक्त चौथे स्थान पर रहे. लाटविया के एलेक्सी शिरोव 3 . 5 अंक के साथ छह खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहे.