कब्र से जिंदा मिली बच्ची कि अस्पताल पहुँचने के बाद मौत

जम्मू कश्मीर के रामबन में एक अस्पताल बेहद शर्मनाक मामला सामने आया हैं। जहां जन्म के तुरंत बाद ही एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने ठीक से देखे बिना ही नवजात को बता दिया था मृत, दरअल एक बच्ची दफनाने के एक घंटे बाद जीवित मिली। लेकिन बुधवार को यहां एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी की सरकार द्वारा संचालित जीबी पंत बाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नजीर हुसैन चौधरी ने बताया कि नवजात गहन चिकित्सा इकाई में सुबह साढ़े छह बजे बच्ची की मौत हो गई थी। मृत जान कर उसे दफन कर दिया गया। लेकिन कब्रिस्तान में दफनाए जाने पर गांव के स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और परिवार को कब्र खोदने के लिए दबाव डाला गया। ऐसे में जब कब्र से बच्ची को निकाला गया तो वो जिदां थी।

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

डॉ. नजीर हुसैन चौधरी ने बताया कि बच्ची की सांस चलती देखकर सोमवार को उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘वह समय से पहले ही जन्मी थी और उसे सांस लेने में तकलीफ थी। जन्म के समय उसका वजन भी कम था और उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। बच्ची के माता-पिता बशारत अहमद गुज्जर और शमीमा बेगम थे।