ऋषभ पंत के साथ हुई धोखाधड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicketkeeper-batsman Rishabh Pant) के साथ धोखाधड़ी (Fraud) हो गई है। हरियाणा के एक क्रिकेटर ने उनके साथ धोखाधड़ी की और उन्हें 1.6 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा दिया। हरियाणा के उस क्रिकेटर का नाम मृणांक सिंह है जिसे पुलिस ने इस महीने एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पंत ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी के साथ मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली की एक अदालत ने मृणांक सिंह को पेश करने के लिए आर्थर रोड जेल में एक नोटिस भी जारी किया था।

मृणांक ने एक व्यापारी को सस्ती दर पर महंगी घड़ियाँ और मोबाइल फोन दिलाने की पेशकश कर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पंत के मैनेजर का कहना है कि पिछले साल फरवरी में बाउंस चेक के जरिए उन्हें 1 करोड़ 63 लाख रुपये रुपये की धोखाधड़ी की।